• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Give to Get Jobs

Your Career Advisor

  • SBI PO Salary
  • IAS Salary
  • Station Master Salary
  • Data Scienctist Salary
  • SSC CHSL Salary
  • Sarkari Yojana by IAC

SSC CHSL Salary- एसएससी सीएचएसएल सैलरी|

May 19, 2020 by givet

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा सीएचएसएल विभाग में हर साल परीक्षा आयोजित कराई जाती है एच एस एल के अंतर्गत लोअर डिविजन क्लर्क कोर्ट क्लर्क डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्टल असिस्टेंट शर्टिंग असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती कराई जाती है एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा के लिए लाखों परीक्षार्थी तैयारी करते हैं और एसएससी के द्वारा इन परीक्षाओं कंडक्ट कराने पर एग्जाम देते हैं अगर आप भी एसएससी सीएचएसएल के लिए तैयारी कर रहे हैं तो हम आपको SSC CHSL Salary से संबंधित सारी जानकारी आपको यहां देने वाले हैं अगर एसएससी सीएचएसएल की जॉब प्रोफाइल क्या होती है एसएससी सीएचएसएल में कैरियर ग्रोथ कैसा रहता है इसकी संपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगी अगर आप और आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो एसएससी सीएचएसएल के तहत विभिन्न पदों पर निकलने वाली भर्ती जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर पोस्टल असिस्टेंट आदि पदों पर सिलेक्शन लेने का अच्छा अवसर आपको हर साल मिलता है और यह आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है तो आइए जानते हैं एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत कितनी सैलरी मिलती है कैरियर ग्रोथ कैसा रहता है जॉब प्रोफाइल कैसी रहती है।

एसएससी सीएचएसएल सैलरी

SSC CHSL

एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत विभिन्न पदों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों अच्छी सैलरी मिलती है यहां मूसली के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
यहां हमने एसएससी सीएचएसएल के अंतर्गत डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्ट क्लर्क डाक सहायक लोअर डिविजन क्लर्क की सैलरी के बारे में जानकारी दी है।

वार्षिक वेतन जिसमें कोई भत्ता शामिल नहीं है

डाटा एंट्री ऑपरेटर सैलरी– डाटा एंट्री ऑपरेटर को सालाना सैलरी 300000 से ₹360000 तक मिल जाती है यह सैलरी बिना किसी भी भत्ते और अन्य सुविधा से बताई गई है।

कोर्ट क्लर्क– एसएससी सीएचएसएल मैं कोर्ट क्लर्क पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी को 1 साल में 210000 से ₹250000 तक सैलरी मिल जाती है इस सैलरी में कोई भी भत्ता शामिल नहीं है।

डाक सहायक– डाक सहायक पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी को 1 वर्ष में 300000 से ₹360000 तक सैलरी मिलती है अन्य सुविधाएं लाभ और भत्ता अलग से मिलता है।

लोअर डिविजन क्लर्क– एसएससी सीएचएसएल में लोअर डिवीजन क्लर्क पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी को सालाना वेतन 200000 से ₹240000 तक मिलता है और इसके अलावा अन्य सुविधा और भत्ता अलग से दिया जाता है।

एसएससी सीएचएसएल पदों पर सालाना वेतन बिना किसी लाभ और भत्ते के तालिका के रूप में

पोस्ट सैलेरी इन हैंड
Data entry operator 300000 से ₹360000
Cort clerk 210000 से ₹250000
Postal assistant 300000 से ₹360000
Lower division clerk 200000 से ₹240000

एसएससी सीएचएसएल मैं किसी भी पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी का अधिकतम वेतन ₹35576 तक रह सकता है यह जॉब की लोकेशन की वजह से कम या ज्यादा हो सकता है।

एसएससी सीएचएसएल डाटा एंट्री ऑपरेटर जॉब प्रोफाइल

एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की बिल्कुल एक्यूरेट डेटाबेस तैयार करने की जिम्मेदारी होती है इसलिए कंपनी का इंपॉर्टेंट डाटा कलेक्ट करना होता है मृतक महत्वपूर्ण दस्तावेजों का प्रि प्रिंट लेना या उन्हें प्रिंट करके रखना और इसके अलावा फाइल में कोई भी वर्क कंप्लीट नहीं है तो उसे उसके बारे में बता कर के उसे कंप्लीट करके आवेगी प्रोसेसिंग के लिए भेज देना और अगर उल्लू डिवीजन क्लर्क उपस्थित नहीं है तो उसके स्थान पर भी डाटा एंट्री ऑपरेटर को काम करना पड़ सकता है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्य करने के लिए आपकी हिंदी और इंग्लिश दोनों की टाइपिंग और कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है।

डाटा एंट्री ऑपरेटर करियर ग्रोथ

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट पर जॉइनिंग देने के बाद आप डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड बी की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड अप डाटा एनालिस्ट की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोस्ट के बाद आप डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी के पद को भी प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल कोर्ट क्लर्क जॉब प्रोफाइल

एक कोर्ट क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी को कोर्ट रिकॉर्ड बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है इसके लिए फाइलों को ऊपरी अपना होता जिसे आवश्यकता पड़ने पर सारे रिकॉर्ड आसानी से मिल जाए इसके अलावा कोर्ट में शपथ भी दिलानी पड़ती है न्यायालय में जो आदेश सुनाई जाते हैं उनकी प्रतियां याद कॉपी उद्योग को सील करने की जिम्मेदारी कोर्ट क्लर्क की होती है कोट क्लर्क के पद पर कार्य कर रवि कर्मचारी को एक प्रशासनिक शायद की तरह कार्य करने होते हैं इनकी नियुक्ति या तो अदालत के लिए समर्पित न्यायाधीश के द्वारा की जाती है या फिर राज्य स्तरीय और देश स्तरीय परीक्षा को आज करने के बाद इस पद को प्राप्त किया जा सकता है

कोर्ट क्लर्क करियर ग्रोथ

  • कोर्ट क्लर्क पर जोइनिंग लेने के बाद अगला पद असिस्टेंट क्लर्क का होता है।
  • असिस्टेंट क्लर्क के बाद अगला पद बेंच क्लर्क का प्राप्त कर सकते हैं।
  • बेंच क्लर्क के बाद उच्च पद हेड क्लर्क का होता है।

एसएससी सीएचएसएल पोस्टल असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल

पोस्ट संबंधित सभी कार्यों को पोस्टल असिस्टेंट के द्वारा किए जाने की जिम्मेदारी होती है जैसे किसी का मेल आया है तो उसका रिप्लाई करना कहीं पर कोई इंफॉर्मेशन पोस्ट करनी है तो उस सही व्यक्ति का पता लगाना इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के नेटवर्क मार के द्वारा विदेशों से आने वाले मेल्स और लेखों का आदान प्रदान करना और उनको संभालना इसके अलावा मेल ऑफिस और पोस्टल कार्यालयों के बीच इंट्रासिटी ट्रांसमिशन देखने सामान लाने का कार्य करना होता है

पोस्टल असिस्टेंट कैरियर ग्रोथ

  • पोस्टल असिस्टेंट के पद पर जाने लेने के बाद आप अगला पद लोर सिलेक्शन ग्रेड सुपरवाइजर का प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद अगला पद हायर सिलेक्शन ग्रेड ll सीनियर सुपरवाइजर का होता है।
  • इसके बाद आप अगला पद हायर सिलेक्शन ग्रेड lll चीफ सुपरवाइजर का प्राप्त कर सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल लोअर डिवीजन क्लर्क जॉब प्रोफाइल

लोअर डिविजन क्लर्क के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी का कार्य सारे डेटा को कंप्यूटर में बनाए रखने का होता है इसके अलावा कर्मचारियों की फिलिप तैयार करके रखना सीनियर के द्वारा फाइलों और दस्तावेजों को प्राप्त करना और उन फाइल और दस्तावेजों का रिकॉर्ड बना के रखना

लोअर डिवीजन क्लर्क करियर ग्रोथ

  • लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर जाने के बाद आप अगला पद असिस्टेंट अपर डिवीजन क्लर्क पद को प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके बाद अगला पद डिवीजन क्लर्क का होता है।
  • डिवीजन क्लर्क के पद के बाद आप सेक्शन ऑफिसर का पद प्राप्त कर सकते हैं।

इस लेख में बताई गई एसएससी सीएचएसएल के पदों से संबंधित सारी जानकारी आशा के मुताबिक आपको पसंद आई होगी यहाँ एसएससी सीएचएसएल की सैलरी एसएससी सीएचएसएल भत्ता एसएससी सीएचएसएल कैरियर ग्रोथ से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई है

Filed Under: Salary

Primary Sidebar

Recent Posts

  • SBI PO Salary | एसबीआई पीओ को कितनी सैलरी मिलती है |
  • IAS Salary | आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है |
  • Station Master Salary- स्टेशन मास्टर सैलरी |
  • Data Scienctist Salary- डाटा साइंटिस्ट को कितनी सैलरी मिलती है |
  • EPFO Assistant Salary- ईपीएफओ सहायक वेतन |

Recent Comments

    Copyright © 2021 · News Pro on Genesis Framework · WordPress · Log in