IAS Salary | आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है |

IAS Salary | आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है |

 

हर साल आईएएस की तैयारी तो लाखों लोग करते हैं लेकिन सिर्फ कुछ ही लोग आईएएस ऑफिसर बन पाते है जो व्यक्ति आईएएस ऑफिसर की तैयारी करता है आईएएस बनने के सपने जरूर देखता है लेकिन सिर्फ लाखों लोगों में सिर्फ कुछ ही लोगों का यह सपना पूरा हो पाता है और वह आईएएस ऑफिसर बन पाते हैं सभी विद्यार्थियों के मन में यह जानने की बड़ी उत्सुकता रहती है कि आखिर आईएएस ऑफीसर की सैलेरी कितनी होती है आईएस ऑफिसर को कितना पैसा मिलता है आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास करनी पड़ती है यह परीक्षण सभी सभी परीक्षाओं में सबसे मुश्किल परीक्षा मानी जाती ह क्योंकि हर साल भारत में लाखों विद्यार्थी यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं और उसमें सिर्फ कुछ ही लोग परीक्षा पास कर पाते हैं परीक्षा में आए नंबरों के आधार पर मेरिट के बेस पर उनका इंटरव्यू होता है और परीक्षा में पास हुए और लोगों में से बहुत से लोग इंटरव्यू में बाहर हो जाते हैं और वह आईएस नहीं बन पाते हैं। जो लोग आईएएस ऑफिसर की तैयारी करते हैं तैयारी करने के साथ-साथ सभी को इस बात में बहुत अधिक रुचि रहती है आई ऑफ आईएएस ऑफिसर को कितना वेतन मिलता है और उसको क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं तो हम आपको इस लेख में इसी के बारे में बता रहे हैं कि आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है और कितना भत्ता मिलता है और अन्य क्या-क्या लाभ आईएस ऑफिसर को मिलते हैं।
एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी काफी अच्छी होती है IAS Salary 56100 से लेकर ₹250000 तक हो सकती है यह पद के हिसाब से रहती है जैसे कि जो नए-नए आईएएस ऑफिसर उनकी सैलरी 56100 रुपये होती है और जो सबसे उच्च पद कैबिनेट सचिव होते हैं उनकी सैलरी ₹250000रुपए तक होती है। सातवें वेतन आयोग लगने के बाद केंद्रीय अफसरों की तनख्वाह सांसदों से भी अधिक हो गई है जैसे कि आईएएस ऑफीसरों की तनखा ढाई लाख रुपए तक हो गई है लेकिन सांसदों की अभी भी ₹50000 ही है वह बात और है कि सांसदों की सैलरी पूरी टैक्स फ्री होती है

एंट्री लेवल पर आईएएस ऑफिसर ओं को कितनी सैलरी मिलती है

एंट्री लेवल सैलरी यानी की शुरुआत का वेतन होता है जब आप आईएएस ऑफिसर का एग्जाम क्वालीफाई करते हैं इंटरव्यू होने के बाद आपको पूरा सिलेक्शन हो जाता है तो एंट्री लेवल पर जो सैलरी आपको मिलती है उसमें बेसिक पेमेंट ₹21000 रहता है और महंगाई भत्ता ₹26250 मिलता है इन दोनों को मिलाकर कुल सैलरी लगा ₹47250 मिलती है।

आईएएस ऑफिसर वाला लग ग्रेड के हिसाब से सैलरी प्रोवाइड कराई जाती है

अलग-अलग ग्रेड के हिसाब से मिलने वाली सैलरी की जानकारी नीचे दी हुई है

  • Junior Or Lower time scale- इस ग्रेड के ऑफिसरों की पे स्केल 15600 से 39100 तक होती है तथा इनका ग्रेड पे ₹5400 होता है। इसमें पद सबडिवीजनल ऑफिसर या सब डिवीजन मजिस्ट्रेट का होता है इसमें काम करते हुए सर्विस एक्सपीरियंस की जरूरत नहीं होती है 2 साल के प्रोबेशन पीरियड के बाद मिलता है।
  • सीनियर टाइम स्केल- इनका भी पे स्केल जूनियर और लोअर टाइम स्केल के बराबर होता है 15600 से 39100 तक लेकिन इस समय आईएएस ऑफिसर का ग्रेड पे जूनियर टाइम स्केल से अधिक होता है इस समय ऑफिसरों का ग्रेड पे ₹6600 होता है। इस समय डिस्टिक मजिस्ट्रेट कलेक्टर या सरकार के मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप के पद पर होते हैं इसके लिए आईएएस ऑफिसर की पोजीशन पर कम से कम 5 वर्ष कार्यरत होने चाहिए उसके बाद यह पद मिलता है।
  • जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड- इस समय पे स्केल तो पहले जितना ही 15600 से 39100 तक होता है लेकिन ग्रेड पर सीनियर टाइम स्केल से भी अधिक होता है इस समय ग्रेड पर ₹7600 होता है इस समय आईएएस ऑफिसर विशेष सचिव या सरकारी विभागों के प्रमुख पद पर होते हैं इस पद के लिए उन्हें 9 वर्ष तक कार्यरत होना पड़ता है उसके बाद इस पद पर वह आते हैं।
  • सिलेक्शन ग्रेड- इस ग्रेड की पे स्केल 37700 रुपए से ₹67000 तक होती है इस ग्रेड के आईएएस ऑफिसर का ग्रेड पे ₹8700 होता है इस ग्रेड के आईएएस ऑफिसर किसी मंत्री के सचिव पद पर रहते हैं इसके लिए 12 से 15 साल तक आईएएस ऑफिसर के पद पर कार्यरत होना जरूरी है यानी कि जब आपको जॉब करते हो आईएएस ऑफिसर की जॉब करते हुए 12 से 15 साल हो जाते तब आप किस पद पर आप आते हैं।
  • सुपर टाइम स्केल-आईएएस ऑफिसर की पे स्केल तो सिलेक्शन ग्रेड के ऑफिसर के बराबर 37700 रुपए से ₹67000 होती है और गेट पर भी और ग्रेड पे भी सिलेक्शन ग्रेड के बराबर ₹8700 होता है इस ग्रेड के ऑफिसर सरकार के किसी एवं विभाग के सचिव पद पर होते हैं इसके लिए आईएएस ऑफिसर को 17 से 20 वर्ष तक कार्यरत का अनुभव होना होता है।
  • एपेक्स स्केल- इस ग्रेड के आईएएस ऑफीसर ओं का पे स्केल सेक्स रहता है इस समय इनका पे स्केल ₹8000 होता है इसके अलावा इन्हें कोई भी ग्रेड पे नहीं दिया जाता है इस ग्रेड के ऑफिसर रोको और राज्यों के मुख्य सचिव के पद पर या इंडियन गवर्नमेंट के विभिन्न मंत्रालयों के प्रभारी केंद्रीय सचिव के पद पर रखा जाता है इन सभी पदों के लिए कार्य अनुभव अलग अलग होता है।
    केबिनेट सेक्रेट्री ग्रेड- इस ग्रेड की आईएएस ऑफिसर का पे स्केल ₹9000 रहता है जोकि फिक्स रहता है वेरी नहीं करता है और इनको इस इस ग्रेड के ऑफिसरों को कोई भी ग्रेड पे नहीं दिया जाता है इस ग्रेड के ऑफिसर भारत सरकार के कैबिनेट सचिव के रूप के रूप में कार्य करते हैं इस पद के लिए भी सर्विस का कार्यकाल अलग अलग विभाग के अनुसार अलग अलग रहता है।

बेसिक पेमेंट स्टार्टिंग में हर साल 3पर्सेंट तक बढ़ती है आगे जाकर कैबिनेट सचिव स्तर पर जाकर इसे फिक्स कर दिया जाता है और हर साल एंट्री लेवल में महंगाई भत्ते पर 10 से 14 परसेंट तक बढ़ोतरी होती है।

विद्यार्थी आईएएस ऑफिसर की एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं या जो लोग आईएएस सैलरी के बारे में जानना चाहते हैं तो दोस्तो उम्मीद करते हैं यहां दी हुई जानकारी से आईएएस सैलरी से संबंधित जितने क्वेश्चन आपके दिमाग में होंगे उन सभी का जवाब आपको मिल गया होगा

Scroll to Top