• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Give to Get Jobs

Your Career Advisor

  • SBI PO Salary
  • IAS Salary
  • Station Master Salary
  • Data Scienctist Salary
  • SSC CHSL Salary
  • Sarkari Yojana by IAC

RRB JE Salary- आरआरबी जेई वेतन

May 19, 2020 by givet

रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड आरआरबी के द्वारा हर साल अधिक से अधिक संख्या में नौकरियां निकाली जाती है आरआरबी के द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए जाने वाले वेतन और सुविधाओं की वजह से देश के बहुत ही बा रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं इसीलिए लाखों की संख्याओं में हर साल आवेदन किए जाते हैं इसी के अंतर्गत आरबी आरआरबी के द्वारा जूनियर इंजीनियर इंजीनियर की वैकेंसी भी निकाली जाती है तो आज हम RRB JE के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं अगर आप आरआरबी जेई की तैयारी कर रहे हैं तो यहां मैं आपको RRB JE Salary के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं आरआरबी जेई को कितना वेतन मिलता है आरआरबी जे ई की जॉब प्रोफाइल क्या है क्या काम करना पड़ता है वहां पर आरआरबी जेई कैरियर ग्रोथ कैसा है इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी अगर आप आरआरबी जेई वेतन, कैरियर ग्रोथ जॉब प्रोफाइल के बारे में जानना चाहते तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

आरआरबी जूनियर इंजीनियर वेतन

RRB JE

आरआरबी जूनियर जूनियर इंजीनियर की बेसिक सैलरी ₹9300 से ₹34800 होती है और रेलवे में एक जूनियर इंजीनियर का ग्रेड पे 4200 रुपए है। एक नई जूनियर इंजीनियर की सैलरी 32000 से ₹38000 तक हो सकती है आरआरबी जूनियर इंजीनियर को मिलने वाले भत्तों के हिसाब से सैलरी थोड़ी वेरी कर सकती है किसकी ज्यादा तो किसी की कम हो सकती है आइए देखते हैं इसके बारे में विस्तार से जानने से बताया गया है एक आरआरबी जूनियर इंजीनियर को कितनी सैलरी मिलती है।

सातवें वेतन के लगने के बाद आरआरबी जेई की सैलरी

आरआरबी जेई की सैलरी सातवें वेतन लगने के तहत संशोधित की गई है सातवें वेतन आयोग लगने के बाद आरआरबी जेई की सैलरी सातवें वेतन आयोग के दिशा निर्देशों के अकॉर्डिंग ₹35400 है

आरआरबी जेई की सैलरी नोकरी करने के स्थान के आधार पर

रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड के जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर की सैलरी इस बात पर निर्भर करेगी कि उनकी पोस्टिंग किस जगह पर है रेलवे बोर्ड के द्वारा इन जगहों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया है जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है।

  • वर्ग A महानगर
  • वर्ग B महानगर और अन्य बड़े शहर
  • वर्ग C छोटे शहर व गांव

वर्ग A महानगर– महानगरों में आरआरबी जेई का बेसिक वेतन ₹13500 रहता है और महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 125% दिया जाता है ₹16875 मिलता है एवं मकान किराया भत्ते के रूप में बेसिक सैलरी का 30 परसेंट दिया जाता है यानी कि एचआरए के रूप में महानगर में आपको ₹4050 दिए जाते हैं अन्य भत्ते के रूप में ₹4000 मिलते हैं ₹2000 फंड के रूप में करते हैं और इसके साथ ही इन हैंड सैलेरी 36425 रुपये मिलती है।
वर्ग B महानगर और अन्य बड़े शहर– आरआरबी के द्वारा वर्ग में विभाजित किए गए स्थानों पर बेसिक सैलेरी ₹13500 मिलती है और महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का 125 परसेंट ही रहता है यानी कि 16875 रुपए मिलते हैं इसके अलावा मकान का किराया भत्ते के रूप में बेसिक सैलरी का 20 परसेंट दिया जाता है यानी कि एचआरए के रूप में आपको ₹2700 दिए जाते हैं अन्य भत्ते के रूप में ₹4000 दिए जाते हैं इस वर्ग के स्थानों पर इन हैंड सैलेरी ₹37075 आती है जिसमें से ₹2000 फल के रूप में कट जाते हैं तो आप ही स्कूल सैलरी ₹35075 आपको मिलती है।

वर्ग C छोटे शहर व गांव– वर्ग से यानी कि किसी गांव या छोटे शहर में आप की बेसिक सैलरी ₹13500 ही रहती है और महंगाई भत्ता भी आप की बेसिक सैलरी तो 125% ही रहता है यानी कि आपको ₹16875 ही मिलते हैं इसके अलावा होम रेंट एलाउंस आप की बेसिक सैलरी का 10 परसेंट दिया जाता है यानी कि वर्ग से छोटे शहर या गांव में आपको एचआरए 1350 रुपए मिलता है अन्य भत्ते के रूप में आपको ₹4000 भी मिलते हैं इन हैंड सैलेरी यहां पर ₹35725 रहती है जिसमें ₹2000 पर ₹1 करते हैं और कुल वेतन आपको ₹33725 मिलता है।

आरआरबी जूनियर इंजीनियर की सैलरी स्थान के अनुसार तालिका के रूप में

कैटेगरी वर्ग A महानगर वर्ग B महानगर और अन्य बड़े शहर वर्ग C छोटे शहर व गांव
बेसिक सैलेरी  13500rs 13500rs 13500rs
डियारनेस अलाउंस 16875rs 16875rs 16875rs
हाउस रेंट अलाउंस 4050rs 2700rs 1350rs
अनदर अलाउंस 4000rs 4000rs 4000rs
इन हैंड सैलेरी 38425rs 37075rs 35725ra
कटौती लगभग 2000rs 2000rs 2000rs
टोटल सैलेरी 36425rs 35075rs 33725rs

आरबीआई जूनियर इंजीनियर जॉब प्रोफाइल

जूनियर सिविल इंजीनियर की जिम्मेदारियां
जूनियर सिविल इंजीनियर लूपर रेलवे कंस्ट्रक्शन जैसे रेलवे क्वार्टर पानी की आपूर्ति इन सभी की जिम्मेदारी रहेगी
इसके अलावा और रेलवे ट्रैक का निर्माण कराने की जिम्मेदारी
जैसे रेलवे ट्रैक का निर्माण रेलवे स्टेशन की मरम्मत टीन शेड आज की जानकारी रखना और उनको ठीक कराना

जूनियर इंजीनियर सूचना एवं प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग

आईटी अभियंता सुरक्षा नीति से संबंधित मुद्दों की नीति बनाकर उनको कार्यान्वित करना।
इंटरनेट से संबंधित दैनिक अपडेट की जिम्मेदारी लेनी होगी यानी कि रेलवे के कंटेंट मैनेजर का कार्य करना होगा
आईटी जूनियर इंजीनियर का कार्य सॉफ्टवेयर हार्डवेयर एवं कार्यालयों से संबंधित उपकरणों की देख रेख और खरीद करना है।

आरआरबी जेई करियर ग्रोथ

हर कोई किसी भी विभाग में जॉब लगने के बाद चाहता है उसकी पदोन्नति हो रेलवे के किसी डिपार्टमेंट में जब आप जोइनिंग कर लेते हैं उसके बाद आपको और उच्च पोस्ट पर पहुंचने के अनेक अवसर मिलते हैं इसके लिए विभागीय एग्जाम भी रेलवे बोर्ड समय द्वापर कराता रहता है अतः आप जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर जोइनिंग लेने के बाद एग्जाम क्वालीफाई करके और अच्छे पोस्ट पर पहुंच सकते हैं।

  • जूनियर इंजीनियर बनने के बाद आप सीनियर इंजीनियर बन सकते हैं
  • इसके बाद आप सहायक मंडल अभियंता की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं
  • के बाद डिविजनल इंजीनियर की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं
  • और वरिष्ठ मंडल इंजीनियर की पोस्ट भी प्राप्त कर सकते हैं

उम्मीद करते हैं यहां आपको आरआरबी जूनियर इंजीनियर से संबंधित जो भी जानकारी दी गई है वह पसंद आई होगी इस लेख में आपको आरआरबी जूनियर इंजीनियर की सैलरी जूनियर इंजीनियर की करियर ग्रोथ जूनियर इंजीनियर की जॉब प्रोफाइल से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराई गई है

Filed Under: Salary

Primary Sidebar

Recent Posts

  • SBI PO Salary | एसबीआई पीओ को कितनी सैलरी मिलती है |
  • IAS Salary | आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है |
  • Station Master Salary- स्टेशन मास्टर सैलरी |
  • Data Scienctist Salary- डाटा साइंटिस्ट को कितनी सैलरी मिलती है |
  • EPFO Assistant Salary- ईपीएफओ सहायक वेतन |

Recent Comments

    Copyright © 2021 · News Pro on Genesis Framework · WordPress · Log in