• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Give to Get Jobs

Your Career Advisor

  • SBI PO Salary
  • IAS Salary
  • Station Master Salary
  • Data Scienctist Salary
  • SSC CHSL Salary
  • Sarkari Yojana by IAC

RBI Assistant Salary- आरबीआई असिस्टेंट को मिलने वाली सैलरी |

May 19, 2020 by givet

आप जब किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो उस एग्जाम के संबंधित आपका सिलेक्शन जिस पोस्ट पर होगा उसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए आज हम यह बात करने वाले आरबीआई असिस्टेंट के बारे में यहां आपको बताया जाएगा RBI Assistant Salary कितनी होती है RBI Assistant को कितनी सैलरी मिलती है RBI Assistant का जॉब प्रोफाइल और RBI Assistant कैरियर ग्रोथ एवं भत्ता के बारे में यह सब जानकारी आपको दी जाएगी अगर आप आरबीएस अस्सिस्टेंट के एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आरबीआई असिस्टेंट से संबंधित सारी जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी आरबीआई एक होनेरबले संस्था है जो भी बैंक लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उनके लिए आरबीआई असिस्टेंट एक अच्छा विकल्प हो सकता है अगर आप आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे तो हम यहां पर आपको आरबीआई असिस्टेंट को मिलने वाले वेतन भत्ता और अन्य लाभों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो जो भी आरबीआई असिस्टेंट एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं तइस लेख को पूरा पढ़ ले और जाने आरबीआई असिस्टेंट को क्या-क्या काम करना पड़ता है क्या-क्या जिम्मेदारियां होती हैं जिससे आपको उसके बारे में सारी जानकारी मिल जाए

आरबीआई असिस्टेंट को मिलने वाली सैलरी

RBI Assistant

आरबीआई असिस्टेंट के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को अन्य बैंकों में इस प्रकार कर रहे कर्मचारियों से अधिक वेतन दिया जाता है क्योंकि इस बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों के ऊपर अध्यक्ष बाहर रहता है और उनके ऊपर अधिक जिम्मेदारियां होती हैं इसकी वजह से RBI Assistant Salary भी अन्य बैंकों की अपेक्षा इस पद पर अधिक होती है आरबीआई असिस्टेंट को जो सैलरी दी जाती है उसका प्रारूप कुछ इस तरह है वर्तमान में आरबीआई असिस्टेंट की बेसिक सैलरी 14650 रुपए पर मंथ रहेगी ग्रेजुएट लेवल सैलरी एक्सेप्टेबल आगे के 2 इंक्रीमेंट बेसिक वेतन दिया जाता है तो सैलरी 13150 – 750 – 3 | 15400 – 900 – 4 |19000 – 1200 – 6 | 26200 – 1300 -2 | 28800-1480 – 3|3324 -1750 -1 | 34990 (20 वर्ष) के पैमाने में होती है। प्रजेंट टाइम में आरबीआई असिस्टेंट की बेसिक सैलरी लगभग ₹36091 है।

  • आरबीआई असिस्टेंट के पद पर जॉइनिंग होने के बाद आप की बेसिक सैलरी में शुरुआती 3 साल तक ₹750 इंक्रीमेंट के रूप में दिए जाते हैं।
  • उसके बाद अगले 4 साल तक इंक्रीमेंट के रूप में ₹900 दिए जाते हैं ।
  • इसके बाद अगले 6 साल तक इंक्रीमेंट के रूप में ₹1200 दिए जाते हैं ।
  • इसके बाद अगले 2 वर्ष तक ₹1300 इंक्रीमेंट के रूप में दिए जाते हैं।
  • और इसके बाद अगले 3 साल तक ₹1480 की लिमिट के रूप में दिए जाते हैं।
  • और अंत में 1 साल तक ₹1750 इंगेजमेंट के रूप में दिए जाते हैं।

आरबीआई असिस्टेंट के पद पर मिलने वाले भत्ते

इसके अलावा आरबीआई असिस्टेंट को अनेक तरीके के लाभ उन्हें एक भत्ते और अन्य अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं भक्तों में महंगाई भत्ता घर किराया भत्ता यात्रा भत्ता आदि सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैंजिसके बारे में नीचे बताया गया है

  • आरबीआई असिस्टेंट के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को आवास भत्ता नहीं दिया जाएगा और अगर बैंक के द्वारा उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाता है तो लाइसेंस फीस के क्लास 3 के वेतनमान के स्टार्टिंग में उनके वेतन से 0.3%रुपये वसूल किये जाएंगे।
  • आरबीआई असिस्टेंट के पद पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को कुल की बेसिक सैलरी का कुछ परसेंट महंगाई भत्ते के रूप में भी दिया जाता है यह बता कांस्टेंट नहीं रहता है हर 3 महीने बाद इस भत्ते में कुछ न कुछ बदलाव होते रहते हैं।
  • आरबीआई अपने असिस्टेंट पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन भी उपलब्ध कराता है जैसे कार लोन शिक्षा लोन जरूरत के अनुसार बहुत ही मिनिमम दर पर अपने कर्मचारियों को लोन उपलब्ध कराता है। इसके अलावा और भी ऐसे लाभ और भत्ते जो आरबीआई के द्वारा आरबीआई असिस्टेंट के कर्मचारियों को उपलब्ध कराए जाते हैं।

आरबीआई असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल

आरबीआई अपने आप में एक बहुत बड़ी संस्थान है उसे बैंकों का बैंक भी कहा जाता है आरबीआई के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों पर अधिक जिम्मेदारियां रहती है और दूसरी बैंक संस्थानों के कंपैरिजन में इसलिए आरबीआई मैं जो अधिक प्रतिभाशाली होते हैं उन्हीं का सिलेक्शन हो पाता है क्योंकि आरबीआई सिर्फ चुनिंदा प्रतिभागियों कई सलेक्शन करता है। आ गई अपने कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए अनेकों परीक्षाएं करवाता है और उसके बाद सिर्फ उन्हीं लोगों को सेलेक्ट किया जाता है जो जिम्मेदारियों को समझते हैं क्योंकि आरबीआई का भारत की अर्थव्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान है जैसे कि देश में और कभी भी मुद्रीकरण होता है तो उस समय आरबीआई असिस्टेंट ओके ऊपर बहुत जिम्मेदारी आ जाती हैं इसलिए आरबीआई मैं वही व्यक्ति काम कर्मचारी कार्य कर सकता है जो जिम्मेदारियों को अधिक महत्व देकर उन्हें पूर्ण रूप से निभा सकता है
आरबीआई असिस्टेंट के ऊपर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है उनमें से कुछ के बारे में नीचे बताया गया है

आरबीआई असिस्टेंट पर रहने वाली जिम्मेदारी या काम

  • वित्तीय स्थिरता को बनाए रखना
  • मुद्रा के सरकुलेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी रखना
  • गवर्नमेंट के खजाने की जिम्मेदारी रखना
  • सभी स्लिप और फाइलों को संजो कर और टेली करके रखना
  • प्रतिदिन के हिसाब से मेल पर आए हुए प्रश्नों के उत्तर देने की जिम्मेदारी

आरबीआई असिस्टेंट करियर ग्रोथ

आरबीआई कार्य कर रहे कर्मचारियों के कैरियर की ग्रोथ के लिए विभिन्न अवसर प्रदान करता है आरबीआई असिस्टेंट बनने के बाद आप अधिकारी पोस्ट पर भी पहुंच सकते हैं जब एक बार आपका आरबीआई असिस्टेंट के पद पर सलेक्शन हो जाता है इसके बाद आपको अधिकारी पद पर पहुंचने के लिए परीक्षा देनी पड़ती हैं और उसे पास कर कर आप अच्छे पोस्ट पर पहुंच सकते हैं लेकिन आरबीआई असिस्टेंट पर कार्य करते हुए आधिकारिक पदोन्नति के लिए आपको कम से कम 2 वर्ष तक इसी पद पर कार्य करना होगा उसके बाद या परीक्षा दे सकते हैं।
भारत की एक बेंच एवं वित्तीय संस्थान के द्वारा आयोजित की जाने वाली JAIIB या की परीक्षा को पास करना होता है इसके साथ-साथ उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए आधिकारी पदोन्नति के लिए आपको परीक्षा पास करनी होगी उसके बाद आपके कार्य अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर आपकी पदोन्नति कर दी जाती है। आरबीआई में और आप असिस्टेंट पद पर काम कर रहे हैं तो कुछ ही वर्षों में आप अच्छे अधिकारी पद पर अपनी मेहनत और कार्यकुशलता के आधार पर भी पहुंच सकते हैं

Filed Under: Salary

Primary Sidebar

Recent Posts

  • SBI PO Salary | एसबीआई पीओ को कितनी सैलरी मिलती है |
  • IAS Salary | आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है |
  • Station Master Salary- स्टेशन मास्टर सैलरी |
  • Data Scienctist Salary- डाटा साइंटिस्ट को कितनी सैलरी मिलती है |
  • EPFO Assistant Salary- ईपीएफओ सहायक वेतन |

Recent Comments

    Copyright © 2021 · News Pro on Genesis Framework · WordPress · Log in