हर वर्ष आईबीपीएस के द्वारा बैंकिंग के एग्जाम कराए जाते हैं तो हजारों बच्चे इस एग्जाम को देते हैं लेकिन ऊंची बच्चों का सपना इसमें पूरा हो पाता है चाहे कोई भी एग्जाम हो कोई भी स्टूडेंट किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं तो तैयारी करने से पहले उस पद के लिए क्या सैलरी मिलती है क्या-क्या पे स्केल मिलता है इसके बारे में जानकारी जरूर लेना चाहता है जितनी भी जितनी भी विद्यार्थी गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करते हैं उनकी अंदर बैंक में जॉब करने का भी एक अलग क्रेज रहता है वह बैंक में आईबीपीएस पीओ बनने के बारे में जरूर सोचता है क्योंकि IBPS PO Salary काफी अच्छी होती है और इसके अलावा एक रेपुटेटिव जॉब है अगर आप भी बैंक के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपके मन में भी जरूर आता होगा आखिर बैंक पीओ की सैलरी कितनी होती है जो भी बंदा बैंक में बैंक पीओ बनता है तो उसको सैलरी के अलावा और क्या-क्या सुविधा गवर्नमेंट के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
IBPS PO की सैलरी एवं अन्य भत्ते
आज हम आपको आईएसपीओ को मिलने वाली सैलरी के बारे में बताएंगे और इसके अलावा आईपीएस पिओ को जो भी लाभ सरकार के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है उसके बारे में भी वह आपको सारी जानकारियां देने वाले हैं IBPS PO स्केल 1 ऑफीसर की कैटेगरी में आता है। आईबीपीएस ऑफिसर पेमेंट भी बहुत अच्छा होता है इसके अलावा ग्रेड पे और भी जो बच्चे दिए जाते हैं उन सब को मिलाकर एक अच्छी खासी सैलरी आईपीएससीओ को मिलती है।
IBPS PO को मिलने वाली सैलरी
आज के समय में बैंक के किसी भी एग्जाम को क्लियर करना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि जैसे जैसे समय बढ़ रहा है कंपटीशन उतना हाई होता जा रहा है क्योंकि IBPS PO एक बहुत अच्छी पोस्ट है और इसके अलावा उसकी पोस्ट के हिसाब से IBPS PO Salary भी बहुत अच्छी होती है। आईबीपीएस पी ओ का एग्जाम इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है। IBPS PO Salary को देखते हुए ही बहुत सारे नए युवा IBPS PO के लिए तैयारी करते हैं क्योंकि IBPS PO की पोस्ट पर एक अच्छी और आकर्षक सैलरी मिलती है सैलरी के अलावा और भी बहुत सारे भत्ते के रूप में प्रोबेशनरी ऑफिसर को पेमेंट मिलता है यहां एक एक करके सभी के बारे में आपको बताएंगे आईपीएस पिओ की बेसिक सैलरी क्या होती है IBPS PO का ग्रेड पे कितना होता है आईबीपीएस पिओ की पोस्ट पर कौन-कौन सा भत्ता दिया जाता है जैसे महंगाई भत्ता एचआरए ट्रैवलिंग एलाउंस आदि सभी के बारे में बात करेंगे।
आईबीपीएस पिओ को कितनी सैलरी मिलती है और क्या-क्या लाभ मिलते हैं
आईपीएस पीओ बनने के लिए आपको आईबीपीएस के द्वारा निकाली गई पीओ की वैकेंसी के लिए फॉर्म भरना पड़ता है अगर आप भी ibps.po बनने का सपना देख रहे तो आपको बता दें हर साल आईपीएस के द्वारा बैंक पीओ की भर्ती निकाली जाती है इसके 3 फेस होते हैं जिसमें सबसे पहले प्री एग्जाम होता है उसके बाद मैंन एग्जाम होता है और उसके बाद आपका इंटरव्यू होता है उसके बाद मेरिट के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाता है scale-1 ऑफिसर होने की वजह से इसके एग्जाम का लेवल भी अच्छा होता है और उसी के हिसाब से सैलरी भी उतनी अच्छी मिलती है अगर आप ibps.po की तैयारी कर रहे हैं और ibps.po की सैलरी के बारे में जानना चाहते तो हम यहां बार आपको पूरी डिटेल जानकारी देने वाले हैं ibps po की स्टार्टिंग सैलरी क्या होती है और एक आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर का किस पोस्ट तक प्रमोशन हो सकता है इसके बारे में वहां पर यहां पर जानकारी देने वाले हैं।
IBPS PO को मिलने वाली सैलरी और अन्य भत्ते
ज्यादातर सभी सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर की बेसिक सैलरी बराबर होती है हां लेकिन यह सीटीसी शहरों के साथ से अलग हो सकती है
10 वीं द्विपक्षीय समझौतो के आधार पर एक प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी कुछ इस प्रकार है
एक IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर की बेसिक सैलरी ₹23700 होती है। एक आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर का 7 साल बाद मूल वेतन ₹30560 होता है अगले 2 साल बाद है यानी कि एक आईपीएस ऑफिसर का मूल वेतन 9 साल बाद ₹32850 हो जाता है और इसके बाद अगले 7 साल में 1 आईपीएस मूवीस नदी ऑफिसर का मूल वेतन ₹42020 हो जाता है।
यह हुई एक IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी अब जानते हैं आईबी एसपीओ को इसके अलावा कौन कौन से पत्ते दिए जाते हैं आइए उनके बारे में डिटेल से जानते हैं।
डियारनेस अलाउंस– लोगों सभी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर को महंगाई भत्ता दिया जाता है एक डाटा के अनुसार आईबीपीएस पीओ को सैलरी का 39.8 %भाग महंगाई भत्ते के रूप में दिया जाता है यह बेसिक सैलरी से अलग होता है।
एचआरए– हाउस रेंट अलाउंस 1 प्रोबेशनरी ऑफिसर इस बात पर निर्भर करता है कि उस समय उसकी फिटिंग किस क्षेत्र में हुई है जैसे कि ग्रामीण क्षेत्र में हुई तनख्वाह एचआरए कम मिलता है और शहरी क्षेत्र में सारे ज्यादा मिलता है।
स्पेशल एलाउंस– यह अलाउंस सन 2016 से प्रभावी किया गया है और यह बेसिक सैलरी का लगभग 7.77% तक होता है।
शहर पति पूरक भत्ता– यह भत्ता भी इस बात पर निर्भर करता है कि आप की पोस्टिंग किस क्षेत्र में हुई है उस क्षेत्र के हिसाब से आपको यह भत्ता दिया जाता है क्षेत्र के एकॉर्डिंग से यह जीरो परसेंट एक प्रश्न दो परसेंट तीन परसेंट तक हो सकता है
इन सभी अलाउंस के अलावा एक आईपीएस ऑफिसर को और भी बहुत से भत्ते दिए जाते हैं जैसे यात्रा भत्ता चिकित्सा सुविधा न्यू अखबार भत्ता न्यू पेंशन स्कीम इस तरीके के लाभ दिए जाते हैं सभी को मिलाकर इनकी कुल सैलरी 35000 से अधिक हो जाती है।
आईबीपीएस यो पदोन्नति
आईपीएस पीओ बनने के बाद मैं आप काफी अच्छीपोस्ट तक जा सकते हैं सबसे पहले आपको स्केल 1 से स्केल 3 की पदोन्नति के ग्रामीण क्षेत्र या कस्बा क्षेत्र में कम से कम 2 वर्ष कार्य करना पड़ता है इसके आगे और पदोन्नति के लिए आपको लगभग हर पद के लिए 3 साल ग्रामीण क्षेत्र या कस्बा क्षेत्र बैंक में काम करना पड़ता है।