अगर आप बैंक जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी को पता होगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सही बैंकों में सबसे प्रतिष्ठित बैंक माना जाता है हर किसी का सपना होता है भारतीय स्टेट बैंक में जॉब करने का जो भी बैंक में तैयारी करते हैं अक्सर यह चीज सर्च करते रहते हैं एसबीआई पीओ को सैलरी कितनी मिलती है या एसबीआई पीओ पे स्केल संबंधित सर्च करते रहते हैं और सभी बैंकों में सबसे ज्यादा जॉब करने का मन है एसबीआई बैंक में ही होता है सभी का हर किसी का सपना होता है कि वह एसबीआई बैंक में पीओ बने इसीलिए विद्यार्थी सब करते रहते हैं sbi.po सैलरी कितनी होती है एसबीआई पीओ को कितनी सैलरी मिलती है sbi.po पे स्केल कितना होता है तो हम आपको यहां पर एसबीआई पीओ की सैलरी से संबंधित सारी जानकारी देने वाले हैं।
हर साल लाखों विद्यार्थी एसबीआई बैंक में जॉब करने के लिए एग्जाम देते हैं और भी अदर बैंक में भी जॉब करने के लिए एग्जाम देते हैं लेकिन सभी का एक सपना होता है कि काश वह एसबीआई बैंक में पीओ बन पाए तो हम यहां पर आपको बताने वाले हैं एसबीआई पीओ को कितनी सैलरी मिलती है कितना भत्ता मिलता है।
एसबीआई पीओ सैलरी
एसबीआई बैंक पीओ की स्टार्टिंग सैलेरी ₹27620 है वो भी4 इंक्रीमेंट के साथ एसबीआई बैंक पीओ को कम से कम 8.20 रुपए सालाना और अधिक से अधिक 13.08 लाख रुपये होती है यह इस बात पर निर्भर करती है आप कहां पर रह रहे हैं और अन्य कारक भी होते हैं जिसकी वजह से सैलरी वेरी करती है। pay scal 23700-23980 / 7-30560-1145. 2-32850-1310 | 7-42020 है। एसबीआई पीओ को इनके अलावा और बहुत सारी सुविधाएं दी जाती हैं अनेक भक्तों के रूप में और भी बहुत पैसा दिया जाता है इसके अलावा एसबीआई पो की बैंक का एक अलग ही रुतबा होता है क्योंकि एसबीआई बैंक सबसे बड़ा बड़ा बैंक माना जाता है इसलिए अन्य सभी बैंकों की अपेक्षा एसबीआई पीओ को अधिक रेपुटेड बना जाता है जो भी विद्यार्थी बैंक की तैयारी करता है उसके मन में एसबीआई पीओ बनने का ख्याल जरूर आता है क्योंकि एसबीआई पीओ की सैलरी, पे स्केल और इसके अलावा अन्य जो भत्ते दिए जाते हैं इन सभी को मिलाकर एक अच्छी खासी सैलरी हो जाती है।
एसबीआई पीओ को दिए जाते हैं यह भत्ते
एसबीआई पीओ को शैली के अलावा काफी भत्ते दिए जाते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
महंगाई भत्ता– यह भत्ता महंगाई को देखते हुए दिया जाता है मैं भाई के अनुसार महंगाई भत्ता घटता बढ़ता रहता है महंगाई भत्ता कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के ऊपर डिपेंड करता है जैसे ही CPI बढ़ता है भत्ते बढ़ दिया जाता है जैसे सीपीआई घटता है तो उसमें हाई भत्ते को घटा दिया जाता है यह त्यौहार महंगाई भत्ता तिमाही संशोधित किया जाता है।
हाउस रेंट एलाउंस HRA– एचआरए यानी कि रूम का किराया यह पोस्टिंग के थान के अनुसार मिलता है अगर पोस्टिंग ग्रामीण इलाके में होती है तो यह एलाउंस कम दिया जाता है और शहरी इलाके में होती तो ब दे दिया जाता है ग्रामीण इलाके में यह बता 8000 रुपये तक मिलता है और शहरी इलाकों में यह एलाउंस ₹29500 तक मिलता है।
सिटी कंपनसेटरी एलाउंस– यह भी तीन से चार परसेंट तक दिया जाता है यह किसी शहर के लिए विशेष है यह भी आप की तैनाती अनुसार दिया जाता है क्या आप की पोस्टिंग कहां पर हुई है।
यात्रा भत्ता- एसबीआई कर्मचारियों को अपने देश में यात्रा करने के लिए भी राहत मिलती है पर्यटक स्थलों पर अवकाश गृह व बैंकों के गेस्ट हाउस बने हुए हैं इसके अलावा यात्रा बत्रा अपने घर से बैंक तक आने-जाने के रूप में भी दिया जाता है।
होलीडे पॉलिसी– एसबीआई पीओ को आकर्षक छुट्टियां प्रदान की जाती है जिसमें की 33 छुट्टियों पर उनका विशेष अधिकार होता है इसके अलावा अचानक कोई प्रॉब्लम होने पर 12 छुट्टियां होने दी जाती हैं और बीमार होने पर अवकाश और मातृत्व अवकाश का भी प्रावधान है बच्चों और बड़े बच्चों और बूढ़े माता-पिता के साथ महिलाओं और अकेले पुरुष को 2 साल तक की छुट्टी का प्रावधान है।
मंथली बेनिफिट– स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर को सैलरी के अलावा और भी बहुत से लाभ प्रोवाइड कराए जाते हैं।
- न्यूज़पेपर के लिए दिया जाने वाला भत्ता
- पेट्रोल डीजल के लिए दी जाने वाला भत्ता
- मनोरंजन के लिए दिए जाने वाले भत्ता
- घर के रखरखाव के लिए भत्ता
- किताबों और पत्रिका के लिए भत्ता ब्रीफकेस के लिए भत्ता मोबाइल का बिल
- फर्नीचर भत्ता1,20000 INR
इसके अलावा बैंक कर्मचारियों को 100% मेडिकल कवर और आश्रित परिवारों को 75% मेडिकल कवर बीमा पर उपलब्ध कराया जाता है
ऊपर बताए गए बच्चों के अलावा और भी अनुलाब एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर को दिए जाते हैं एसबीआई में कलर को को भी महंगाई भत्ता मनोरंजन पत्ता पेट्रोल भत्ता दिया जाता है
अन्य लाभ– एसबीआई बैंक अपने कर्मचारियों को बहुत ही सस्ते ब्याज दर पर हाउसिंग लोन पर्सनल लोन कार लोन आदि प्रोवाइड कराती है कर्मचारियों के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराकर योग्यता को बढ़ावा देता है और मान्यता प्रदान करता है।
एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर का प्रोबेशन पीरियड
स्टेट बैंक के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रोबेशन पीरियड 2 साल तक की होता है एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद यह 2 साल की जॉब करनी पड़ती है इन 2 साल के अंतर्गत आपको को बैंक के हर विभाग में काम कराया जाता है क्लर्क से लेकर सहायक के रूप में भी कार्य कराया जाता है इसका मेन उद्देश्य आपको बैंक के हर विभाग की हर तरह की जानकारी कराना होता है इन 2 सालों के प्रोबेशन टाइम में बैंक के सभी संपूर्ण विभाग की संपूर्ण जानकारी आपको कराई जाती है जैसे विपणन विभाग से संबंधित जानकारी बिलिंग की जानकारी वित्त की जानकारी इसके साथ साथ निवेश का प्रशिक्षण भी दिया जाता है इन 2 सालों के अंदर आपको पूर्ण व्यवहारिक ज्ञान के साथ-साथ आपकी जॉब प्रोफाइल को परीपूर्ण कराया जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर पदोन्नति
सबसे पहली पोस्ट प्रोबेशनरी ऑफिसर सहायक प्रबंधक की होती है
- इससे अगली पोस्ट मैनेजर की होती है।
- इससे अगली पोस्ट चीफ मैनेजर की होती है।
- इससे अगली पोस्ट असिस्टेंट जनरल मैनेजर ही होती है।
- इससे अगली पोस्ट डिप्टी जनरल मैनेजर की होती है।
- इससे अगली पोस्ट जनरल मैनेजर की होती है।
- इससे अगली पोस्ट चीफ जनरल मैनेजर की होती है।
- इससे अगली पोस्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर की होती है।
- इससे अगली पोस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर की होती है।
- और इससे अगली पोस्ट सबसे बड़ी चेयरमैन की होती है।
एसबीआई के इंटरव्यू में अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. एसबीआई पीओ की इन हैंड सैलेरी कितनी है?
Ans. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया केपीओ की इन हैंड सैलेरी 40000 से 42000 होती है?।
Q. एसबीआई पीओ का मूल वेतन कितना है?
Ans. एसबीआई पीओ का मूल वेतन ₹26720 है।
Q. एसबीआई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीओके ग्रॉस सैलरी क्या है?
Ans.एसबीआई पीओ की न्यूनतम सैलरी 8.20 लाख और अधिकतम 13.08 लाख पदोन्नति के सबसे हो सकती है।
Q.एक SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर अपने जीवन में सबसे हाईएस्ट पोस्ट कौन सी प्राप्त कर सकता है?
Ans.एसबीआई पीओ अपने बैंकिंग कार्यकाल में सबसे हाईएस्ट पोस्ट चेयरमैन की प्राप्त कर सकता है